Kupwara firing: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर

बुधवार, 24 जुलाई 2024 (11:24 IST)
जम्मू। लोलाब कुपवाड़ा (Lolab Kupwara) में गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए सेना के एक गैर-कमीशन अधिकारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी के दौरान घायल हुए सेना के एनसीओ (Army NCO) ने दम तोड़ दिया। इस दौरान 1 आतंकी भी मारा गया है।

ALSO READ: JK : त्रिमुखा टॉप पर SOG और RR ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को कोवुत के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आज सुबह छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया जिससे यह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी