प्राप्त जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को कोवुत के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। आज सुबह छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया जिससे यह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।