इसी बीच देश का पहला विज्ञापन रिलीज हुआ है जिसमें एक लेस्बियन जोड़ा अपने माता-पिता से मिलने के लिए तैयार हो रहा है। यह वीडियो जब से सोशल मीडिया में रिलीज हुआ है लगातार लोग इसे देख रहे हैं। वीडियो में दो लेस्बियन लड़कियों को दिखाया गया है जो लिव-इन रिलेशनशिप में रहती हैं और वे अपने माता-पिता के आने से पहले एक दूसरे की पसंद को पूछते हुए ड्रेस अप करती हैं, व एक दूसरे के प्यार को जाहिर करती हैं।
इस फिल्म में दोनों में से कोई भी पुरुष या स्त्री नहीं दिख रहे थे। हमने इस विज्ञापन के माध्यम से एक स्पष्ट अनुभव लोगों के सामने प्रस्तुत किया है, जैसा कि कोई और जोड़ा अपने माता-पिता से मिलने के पहले सशंकित होता है वैसे ही इस विज्ञापन में भी दिखाया गया है।
विज्ञापन से जुड़े एक और व्यक्ति मनीष अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया में विज्ञापन को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एलजीबीटी कार्यकर्ता अशोक रो रवि ने कहा कि, एक ही सेक्स के जोड़े की दृश्यता इस विज्ञापन को सामयिक बनाती है। यह एक बोल्ड स्टेटमेंट है।