कोहरे का कहर, हवाई यातायात पर बुरा असर

Webdunia
गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (09:50 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज लगातार दूसरे दिन कोहरे का कहर जारी रहा जिसकी वजह से कई उड़ानें प्रभावित हुई।
 
आज कोहरा बुधवार के मुकाबले ज्यादा घना रहा और सुबह से ही छाया रहा। दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई। हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि चार घरेलू उड़ानों को दिल्ली की जगह अन्यत्र भेज दिया गया। इसके अलावा कुछ उड़ानों के टेकऑफ और लेंडिंग में देरी हुई।
 
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) के प्रवक्ता ने मीडिया में आ रही इन खबरों का खंडन किया है कि हवाईअड्डे पर केट-थ्रीबी ओपरेशनल नहीं है। उन्होंने दावा किया कि केट-थ्रीबी ओपरेशनल हो चुका है।

इस बीच आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से 12 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।  
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी खराब मौसम के कारण 15 उड़ानों को दिल्ली के बजाय अन्यत्र उतारा गया था जबकि एक उड़ान रद्द करनी पड़ी थी और 47 उड़ानों में देरी हुई थी। 
अगला लेख