फूड डिलेवरी बॉय ने बचाई 10 लोगों की जान, बिना सोचे घुस गया धधकती लपटों में...

बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (13:22 IST)
मुंबई। इंसान की मानवता व साहस की पहचान मुश्किल परिस्थितियों में होती है। ऐसे ही साहस का परिचय दिया एक फूड डिलेवरी बॉय ने। सोमवार को मुंबई के अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने के दौरान वहां फंसे मरीजों के लिए एक फूड डिलेवरी बॉय देवदूत बनकर आया। लोगों को बचाने के लिए वह बिना सोचे धधकती लपटों में कूद गया और 10 लोगों की जिंदगी बचा ली।


टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार 20 वर्षीय सिद्धू हुमानाबाड़े ने आग में फंसे 10 मरीजों की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। खबर के मुताबिक फूड डिलेवरी कंपनी स्विगी में काम करने वाला सिद्धू सोमवार शाम फूड डिलीवर करने जा रहा था, तभी उसने देखा कि कामगार हॉस्पिटल में आग लग गई है और तेज धुआं निकल रहा है।

उसने अपनी बाइक खड़ी की और फायरकर्मियों के साथ बचाव कार्य में लग गया। सिद्धू ने सीढ़ी की सहायता से 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि दुखभरी बात यह रही कि इनमें से दो लोगों की सीढ़ी से नीचे गिरने से जान चली गई। खबर के मुताबिक, बचाव कार्य के दौरान सिद्धू की तबीयत खराब हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी