श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर धानमंडी में रविवार को किसान खेल मेले के अंतर्गत आयोजित ट्रैक्टर रेस देखने के लिए हजारों लोग जमा हुए। अचानक रंग में तब भंग पड़ गया, जब टीन शेड पर गिर गया जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए। तब वहां डेढ़ हजार से ज्यादा लोग बैठे थे, जबकि मेले में 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि कहा जा रहा है कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
प्रशासन ने नहीं दी थी इजाजत : पता चला है कि स्थानीय प्रशासन ने ट्रैक्टर रेस को आयोजित करने की कोई इजाजत नहीं दी थी, इसके बाद भी मेले में ट्रैक्टर रेस का आयोजन हुआ। पहले ट्रैक्टर रेस पंजाब में आयोजित की जाती थी लेकिन वहां पर इस तरह की रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।