विधानसभा सचिवालय की ओर से 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन भेजी गई थी,जिसमें से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। जिसके चलते 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ प्रोटेम स्पीकर के तौर पर रमापति शास्त्री दिलाएंगे।
प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव : विधानसभा का सत्र शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में ही नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा।17 वरिष्ठ विधायकों की जो सूची राज्यपाल को भेजी गई थी,उसमें सबसे पहला नाम आजम खान का था।
इनके बाद आठवीं बार विधायक चुने गए भाजपा के जय प्रताप सिंह, सतीश महाना, रमापति शास्त्री व रामपाल वर्मा का भी नाम था।इन सभी विधायकों में से रमापति शास्त्री के नाम पर राज्यपाल ने अंतिम मुहर लगाई है।