प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (22:14 IST)
Delhi-NCR  में बढ़ते वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। 1 नवंबर 2025 से दिल्ली और इसके आसपास के पांच प्रमुख एनसीआर जिलों-गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और सोनीपत में 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा।
ALSO READ: bharat bandh : 9 जुलाई को बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, आंगनवाड़ी और ये सेवाएं ठप रहेंगी, जानिए कर्मचारी क्यों कर रहे हैं हड़ताल
यह फैसला CAQM की बैठक में लिया गया, जिसमें पहले 1 जुलाई से लागू होने वाले इस नियम को तकनीकी और जनता के विरोध के कारण स्थगित कर दिया गया था।
ALSO READ: Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
यह अभियान 1 नवंबर 2025 से दोबारा शुरू होगा। इस बार यह अभियान सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में भी शुरू होगा। इसके तहत उम्रदराज वाहनों को ईंधन न देने और उन्हें जब्त करने का अभियान शुरू होगा। सीएक्यूएम इसे लेकर निर्देश संख्या 89 में भी संशोधन कर रहा है। बाकी सारा शेडयूल पूर्ववत रहेगा। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी