पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर बुधवार को बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र की एक किशोरी का दो माह पूर्व मिस कॉल के जरिए एक युवक से परिचय हुआ। मंगलवार को युवक ने शॉपिंग के बहाने लड़की को मवाना बुलाया। शॉपिंग के बाद युवक उसे एक सिनेमा हाल ले गया जहां उसका साथी पहले से ही मौजूद था। आरोप है कि फिल्म शुरू होने से पहले ही दोनों युवक किशोरी को बालकनी में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।