जिलाधिकारी महेंद्र बहादुरसिंह ने बुधवार को यहां बताया कि तिंदवारी विकासखंड के साड़ी गांव में स्थापित गौ-आश्रय स्थल में 40 लीटर गौ-मूत्र एकत्र किया गया था, जिसे हमीरपुर के मौदहा कस्बा स्थित एक कंपनी को चार हजार रुपए में बेचकर रकम आश्रय स्थल को रखरखाव में व्यय करने के लिए दे दी गई है।