गौतम गंभीर को 'ISIS Kashmir' नाम से फिर मिली जान से मारने की धमकी
गुरुवार, 25 नवंबर 2021 (08:06 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam gambhir) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police)ने बताया कि भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को कथित तौर पर ISIS कश्मीर से दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है।
उनके आवास के बाहर के फुटेज वाला एक वीडियो भी धमकी वाले ई-मेल के साथ संलग्न है। इससे पूर्व गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में गंभीर ने धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी।
गंभीर ने कहा था कि उन्हें यह धमकी आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) नाम से दी जा रही है। इसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।