मध्यप्रदेश के रतलाम में गीता देवी अस्पताल की लूट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गीता देवी अस्पताल में एक मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पहले इलाज के नाम पर मरीज की पत्नी से 50 हजार रुपए मांगे गए। जब पत्नी 50 हजार ले आई तो उससे 1 लाख रुपए मांगे गए। दरअसल, डॉक्टरों ने पत्नी को बताया था कि उसके पति की हालत नाजुक है, वो कोमा में है, पैसों का इंतजाम करो! पत्नी ने जैसे तैसे 50 हजार रुपए जमा करा दिए।
गीता देवी अस्पताल रतलाम,मध्यप्रदेश में एक आदमी का इलाज शुरू हुआ!
पत्नी को बताया कि पति की हालत नाजुक है,पैसों का इंतजाम करो!पत्नी ने 50हजार रुपये जमा करा दिए!
बाद में डॉक्टरों ने बताया कि आपकी पति की हालत नाजुक है और कौमा में चले गए है।पैसों को इंतजाम हो तो डॉक्टर प्रयास करके… pic.twitter.com/NlI4TiGdBa
जब पत्नी 1 लाख रुपए लेकर गीता देवी अस्पताल पहुंची तो पति आईसीयू में रस्सियों से बंधा हुआ मिला। बाद में जब वो अस्पताल से भागकर बाहर आया तो पता चला कि वो कोमा में नहीं था, हालांकि उसकी हालत खराब थी। सोशल मीडिया में गीता देवी अस्पताल की लूट का ये मामला तुल पकड रहा है। हंगामे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप : मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने सही इलाज नहीं किया और उनकी स्थिति को छिपाया। परिवार का आरोप है कि मरीज को लंबे समय तक कोमा में बताकर इलाज के नाम पर भारी रकम वसूली गई। लेकिन जब मरीज को अस्पताल से छोड़ा गया, तो उसकी स्थिति बदतर हो चुकी थी और वो कोमा में भी नहीं था, जिसका नाम लेकर उससे पैसे लूटे जा रहे थे।
सोशल मीडिया में फूटा गुस्सा : मामले का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां लोग अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने जांच की अपील की है और कहा कि अगर लापरवाही साबित होती है, तो अस्पताल पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच : मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। अगर अस्पताल की लापरवाही साबित होती है, तो इस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
Edited By: Navin Rangiyal