यद्यपि पर्यटक जंगल में भाग गया, लेकिन जब वह अपनी गिरी हुई मोटरसाइकल की ओर लौटा तो हाथी ने उस पर फिर से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना 4 फरवरी की शाम को घटी और मृतक की पहचान 77 वर्षीय जर्मनी के नागरिक माइकल के रूप में हुई है।(भाषा)