सीसीटीवी में कैद हुआ भूत : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि रात का वक्त है और मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है और गली में दूर-दूर तक कोई भी दिखाई नहीं पड़ रहा है लेकिन अगले ही कुछ पलों के बाद एक घर के बाहर अचानक चादर से खुद को ढंकी एक महिला नजर आती है।
भूत की चर्चा जोरों पर : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भूत का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग कुछ इसी तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ये वीडियो एडिटेड लग रहा है। स्लोमोशन में पता चल सकता है।
अगर ये सीसीटीवी फुटेज है, तो उसमें समय और तारीख क्यों नहीं दिख रही। वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा है, भाई रात में ऐसे ट्वीट मत किया करो, डर लगता है। एक अन्य यूजर ने लिखा है, लगता है कोई फिरकी ले रहा है। एक और यूजर का कहना है, मैंने इससे घटिया एडिटिंग नहीं देखी।