उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपना नहाते हुए वीडियो बनाया और उसे अपने मंगेतर को भेजा, लेकिन वह गलती से उसकी सहेली के पास पहुंच गया, जिसने उसे वायरल कर दिया। बाद में लोकलाज के डर से युवती ने आत्महत्या कर ली।
मामला उज्जैन की तराना तहसील के तौबराखेड़ी गांव का है। यहां एक युवती ने नहाते हुए अपना वीडियो बनाया और उसे अपने मंगेतर को भेजा, लेकिन गलती से वह उसकी सहेली के पास चला गया, जिसे सहेली ने गांव में वायरल कर दिया।
खबरों के अनुसार, पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल करने में जिसका भी हाथ होगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि युवती के परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं की है।