चिप्‍स खाने के बाद बच्‍ची हुई बेहोश, अस्‍पताल में तोड़ा दम

Webdunia
रविवार, 2 जुलाई 2023 (13:05 IST)
Jharkhand News : झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक स्कूल की 9वीं की छात्रा टिफिन में रखा चिप्स खाते-खाते बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। छात्रा की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
 
खबरों के अनुसार, ये घटना आदिवासी प्लस 2 हाईस्कूल सीतारामडेरा की है। 9वीं की छात्रा कृतिका कुमारी (14) शनिवार को स्कूल में चिप्स खाने के बाद बेहोश हो गई थी। बेहोशी की हालत में उसे स्कूल से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
बाद में छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शिक्षकों के अनुसार, कृतिका शनिवार को क्लास रूम में चिप्स खा रही थी। चिप्स खाते-खाते वह बेहोश हो गई थी। स्कूल के प्रधानाध्यापक के मुताबिक, कृतिका पहले से ही दिल की बीमारी से ग्रसित थी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख