पुलिस ने बताया कि सत्यवान नाईक, तसलीम हमीज, सोहेब अफ्रीदी और उसकी पत्नी सलद अफ्रीदी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया जबकि मुख्य आरोपी मोतीराम गांवकर फरार है। सत्यवान ने पीड़िता के साथ दोस्ती की और उसका मोतीराम गांवकर से परिचय कराया। सत्यवान और मोतीराम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।