अहमदाबाद में फिल्मी अंदाज में सोने से भरा ट्रक लूटा

सोमवार, 6 जून 2016 (21:35 IST)
अहमदाबाद। अहमदाबाद में 5 करोड़ लागत का सोना और गहना लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए का सोना और गहना फिल्मी अंदाज में लूट लिया। 
जिस ट्रक को लूटा गया वह अहमदाबाद के ईश्वर बेचर पटेल आंगड़िया एजेंसी का था और इसमें सोना लदा हुआ था। घटना को अहमदाबाद से सटे बावला चौराहे पर अंजाम दिया गया।
 
स्विफ्ट कार में आए हथियारबंद लोगों ने फिल्मी अंदाज में इस लूट को अंजाम दिया। ट्रक में 5 करोड़ की लागत का 17 किलो सोना, कीमती गहने, पैसे से भरे 27 पार्सल अहमदाबाद से राजकोट ले जाया जा रहा था।
 
लूट के बाद फरार हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए जिलेभर में नाकेबंदी की गई है। 27 पार्सल चोरी किए गए हैं, ऐसे में लूट का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें