नकली कस्टम अधिकारियों ने लूटा 1 करोड़ का सोना

रविवार, 10 सितम्बर 2017 (15:18 IST)
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में 2 फर्जी कस्टम अधिकारियों द्वारा 1 करोड़ रुपए से अधिक का सोना लूटने का मामला सामने आया है जिसको लेकर इनके खिलाफ शनिवार देर रात मामला भी दर्ज किया गया है। 
 
पुलिस ने रविवार को बताया कि अब्दुल हासीम (37) थैले में 3 किलो 877 ग्राम 510 मिलीग्राम वजन का सोना लेकर अपने घर जा रहा था। तभी रामनाथ परा गरुड़ गरबी चौक के निकट मोटरसाइकल पर आए 2 लोगों ने अब्दुल हासीम को रोका और खुद की पहचान कस्टम अधिकारी बताई और उससे कहा कि सोने से भरे थैले की तलाशी लेनी है। थैले की तलाशी लेते हुए नकली कस्टम अधिकारी उससे थैला लूटकर फरार हो गए। सोने की कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।
 
बताया जा रहा है कि अब्दुल हासीम सोने के आभूषण बनाने का कारीगर है। आभूषण बनाने के लिए वह थैले में सोना लेकर अहमदाबाद से राजकोट बस में आया था। वह बस स्टैंड से ऑटो रिक्शा में रामनाथ परा गरुड़ गरबी चौक उतरकर अपने घर की ओर जा रहा था। उसी दौरान 2 अज्ञात नकली कस्टम अधिकारियों ने सोने से भरा थैला लूट लिया। मामला दर्ज कर फर्जी कस्टम अधिकारियों की तलाश की जा रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें