सूरत में हमारे इन मिठाईवाले भाई साहब का खासा नाम चलता है, जो अपनी मिठाई की दुकान यहां सजाए हुए हैं। उनकी इस मिठाई के बारे में जानकर वैसे कोई भी चौंक सकता है कि 9000 रुपए किलो भाव की मिठाई बेचने वाले भैया ने आखिर इसमें डाला क्या है, मेवा या फिर सोना-चांदी।
उन्होंने कहा कि लोग इस तरह की मिठाइयां खरीदने के इच्छुक होते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ये स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी हैं। इन मिठाइयों को रक्षाबंधन के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। जब देशभर में इन मिठाइयों की इतनी तारीफ हो रही है तो हम ज़रूर चखेंगे इसका स्वाद।