तिरुपति मंदिर से सोने के 3 मुकुट गायब, शनिवार रात हुआ यह बड़ा हादसा
रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (15:41 IST)
तिरुपति (आंध्रप्रदेश)। तिरुपति के श्री गोविंदराज स्वामी मंदिर से सोने के 3 मुकुट गायब हो जाने की खबर है। ये करीब 1.3 किलोग्राम के थे।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस प्राचीन मंदिर में भगवान वेंकेटेश्वर, श्रीलक्ष्मी और श्रीपद्मावती की मूर्तियों पर ये मुकुट सुशोभित थे। शनिवार रात को मुकुट के गायब हो जाने की खबर सामने आई।
उन्होंने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के लिए मंदिर परिसर के कैमरा फुटेजों को खंगाला जा रहा है। देवस्थानम ने पुलिस से भी शिकायत की है जिसने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि उसने मामला दर्ज किया है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)