इटावा। इटावा जिले के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसीसी) रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
खबरों के अनुसार, इटावा में सोमवार शाम एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। दुर्घटना इतनी भीषण थी रेलवे लाइन के किनारे लगी रेलवे की पावर सप्लाई की लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में शिकार हुए किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।