इस घटना का पता रविवार को तब चला, जब मंदिर प्रबंधन ने परिसर का दरवाजा खोला और कीमती सामान वहां नहीं मिले। नारायण ने कहा कि आरोपियों ने परिसर में लगे सीसीटीवी का कनेक्शन भी काट दिया था। पुलिस ने हालांकि मंदिर के बाहर के इलाके में लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और उसके आधार पर मुख्य आरोपी संतोष कांबले (26) को यहां दिवा इलाके से रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बाद में कांबले की पत्नी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो लूट की रकम के साथ शहर से फरार होने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से 44.76 लाख रुपए मूल्य के गहने और नकदी बरामद करने के साथ ही एक कार और ऑटोरिक्शा भी जब्त किया है जिसमें आरोपी फरार होने की फिराक में थे।