नई दिल्ली। केंद्र सरकार अगले वर्ष होने वाले चुनाव को लेकर एक नया मंसूबा बना रही है। आप लोगों ने कार और बाइक पुलिंग करना तो सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी चुनाव पुलिंग करना सुना है, जहां सरकार अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और 11 राज्यों के विधानसभा चुनाव को एकसाथ करने का मन बना रही है। सूत्रों की मानें तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और हरियाणा जैसे राज्यों के चुनाव कराए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, वहीं ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2019 के आम चुनावों के साथ होने वाले हैं। ऐसे में अनुमान लगा सकते हैं कि सरकार इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ ही करा ले। सरकार जल्द ही इस मामले पर सभी पार्टी के लोगों को बुलाकर मीटिंग करा सकती है।
सरकारी सूत्रों ने कहा कि एकसाथ चुनाव कराने के मुद्दे पर नेताओं के बीच चर्चा का दायरा बढ़ाने के लिए आगामी दिनों में सर्वदलीय बैठक बुलाई जा सकती है। लेकिन बैठक बुलाने को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सूत्रों ने कहा कि सरकार विधि आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो दोनों चुनाव एकसाथ कराने के लिए कानूनी ढांचा पेश करेगी।