भुसावल (महाराष्ट्र)। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में भुसावल रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर 27 वर्षीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया। रेलवे अधिकारी ने अनुसार कांचादेवी पुष्पक एक्सप्रेस में मुंबई से लखनऊ जा रही थी और ट्रेन के शाम को भुसावल स्टेशन पहुंचते ही उसे प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई।