उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से 2 साल तक बंद रही कांवड़ यात्रा अब फिर से शुरू होने जा रही है। यह यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी और एक पखवाड़े तक चलेगी।
खबरों के अनुसार, स्थानीय, जिला और पुलिस प्रशासन इसे सुनिश्चित करने के लिए मांस व्यापारियों से संपर्क कर रहा है। शिव भक्तों की आस्था से जुड़ी कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होगी और एक पखवाड़े तक चलेगी।
कांवड़ियों की सर्वाधिक संख्या वाले इलाके मेरठ के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा, हाल ही में मैंने संभाग के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और कांवड़ यात्रा से जुड़ी व्यवस्था करने का काम जोरों पर है।