अहमदाबाद। गुजरात के नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास पर्यटकों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा गुरुवार सुबह आग में जल गए। अधिकारियों के मुताबिकस्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास एवं पर्यटन प्रशासन प्राधिकरण (एसओयूएडीटीजीए) ने हालांकि इन खबरों का खंडन किया कि ऑटो-रिक्शा में आग बैटरी चार्ज करने के दौरान लगी।
एसओयूएडीटीजीए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गुरुवार सुबह केवडिया गांव के पास एक चार्जिंग स्टेशन पर खड़े 15 ऑटो-रिक्शा में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ये ऑटो चार्जिंग स्टेशन से 35 फुट दूर खड़े थे, जिससे यह साबित होता है कि बैटरी चार्ज करने के दौरान इनमें आग नहीं लगी।