गुजरात में बीआरटीएस बस स्टेशन की छत गिरी, बच्ची की मौत, कई घायल

गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (17:48 IST)
सूरत। गुजरात के सूरत शहर में विशेष कॉरिडोर में चलने वाली सिटी बसों के लिए बने एक बीआरटीएस बस स्टेशन की निर्माणाधीन छत गुरुवार को अचानक धराशायी हो गई जिससे लगभग 4 साल की 1 बच्ची की मौत हो गई तथा वहां काम कर रहे कम से कम आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि शहर के उमरा और कडोदरा पुलिस थानों के सीमावर्ती क्षेत्र में अणुव्रत द्वार बीआरटीएस बस स्टेशन की निर्माणाधीन छत की स्लैब अचानक धराशायी हो गई। इससे घायल 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि इसके मलबे में दबी 1 बच्ची की मौत हो गई।
 
सूरत महानगरपालिका के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि मलबे के बीच फंसे एक मजदूर को तो सकुशल बचा लिया गया, पर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे के नीचे मिली बच्ची की पहले ही मौत हो चुकी थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी