गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान से मिली आधिकारिक सूचना के अनुसार इनमें से अधिकतर रिक्टर पैमाने पर दो से भी कम तीव्रता के बेहद हल्के झटके थे, जिनको आमतौर पर महसूस भी नहीं किया गया। दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर 3.1 तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से 14 किमी उत्तर उत्तरपूर्व में स्थित था।
ज्ञातव्य है कि कच्छ देश के सर्वाधिक भूकंप संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार है, जहां इस तरह के झटके आम हैं। इस साल अब तक कुल 46 ऐसे झटके गुजरात में महसूस किए गए हैं, जिनमें से अधिकतर कच्छ और आसपास केंद्रित थे। इनमें से 36 अकेले नवंबर माह में थे। केवल चार की तीव्रता तीन अथवा इससे अधिक थी।