पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज ट्रेन संख्या 14806 बाडमेर-यसवंतपुर एसी एक्सप्रेस को समदडी जं-लूनी-मारवाड जं-आबूरोड-पालनपुर-अहमदाबाद, 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस को भीलडी-पालनपुर-अहमदाबाद, 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज को अहमदाबाद-पालनपुर-भीलडी, 12993 गांधीधाम-पुरी को भीलडी-पालनपुर होकर चालाया जाएगा, जबकि शनिवार को 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस को भीलडी-पालनपुर-अहमदाबाद होकर, 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज को अहमदाबाद-पालनपुर-भीलडी होकर, 15667 गांधीधाम-कामख्या को सामाख्याली-पालनपुर होकर, 12937 गांधीधाम-हावडा को सामाख्याली-पालनपुर, 14311 बरेली-भुज को पालनपुर-सामाख्याली होकर चालाया जाएगा।
उन्होंने कहा 30 जुलाई (रविवार) को 22956 भुज-बांद्रा को सामाख्याली-पालनपुर होकर, 22955 बांद्रा-भुज को पालनपुर-सामाख्याली होकर, 18502 गांधीधाम-विशाखापटनम को सामाख्याली-पालनपुर होकर चलाया जाएगा। (वार्ता)