गुजरात में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, सभी छात्र अगली कक्षा में प्रमोट
शुक्रवार, 14 मई 2021 (07:26 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और उन सभी को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विद्यार्थियों के व्यापक हित में और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लिया है।
विज्ञप्ति के अनुसार पिछले प्रयासों में असफल रहे और इस साल फिर परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के बारे में कोविड-19 के मामले घटने पर स्थिति के आकलन के बाद निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संकट के बीच गुजरात सरकार ने स्कूलों में 6 जून तक गर्मियों की छुट्टियों की भी घोषणा कर दी है। शैक्षणिक वर्ष 7 जून से शुरू होगा।
3 दिन नहीं होगा 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण : केंद्र सरकार द्वारा कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाने के साथ ही गुजरात में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण 14 मई से तीन दिनों के लिए रोक दिया गया है।