ट्रेन से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद

रविवार, 11 दिसंबर 2016 (09:59 IST)
मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर स्टेशन पर जीआरपी ने आज सुबह ट्रेन से 20 अद्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की है।
 
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जमालपुर स्टेशन पर हावड़ा-गया एक्सप्रेस के एक यात्री डिब्बे में जांच के दौरान लावारिस हालत में एक बैग पाया गया। पुलिस को बैग से पश्चिम बंगाल के एक अखबार से लिपटे 20 अद्धनिर्मित पिस्तौल मिले। मौके से किसी को गिरफ्तार नही किया गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि संभावना है कि बरामद पिस्तौल पश्चिम बंगाल से मुंगेर लाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच
कर रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें