शिरोमणि समिति के प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने बताया कि जत्थे के साथ जाने वाले 1,694 श्रद्धालुओं ने अपने पासपोर्ट शिरोमणि समिति के पास जमा करवाए थे जिनमें से 1,630 श्रद्धालुओं को वीजा मिला है। उन्होंने बताया कि जत्था प्रकाश पर्व मनाने और अलग-अलग गुरुधामों के दर्शन करने के पश्चात 30 नवंबर को देश वापस लौटेगा।
बेदी ने बताया कि 21 नवंबर को जत्था ननकाना साहिब में पहुंचेगा, जहां से 22 नवंबर को गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब मंडी चूहड़काना के दर्शन करने के उपरांत शाम को फिर ननकाना साहिब में लौट आएगा। 23 नवंबर को ननकाना साहिब में प्रकाश पर्व मनाया जाएगा जबकि 24 नवंबर को श्रद्धालु गुरुद्वारा पंजा साहिब में जाएंगे। इसी तरह श्रद्धालु गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर, गुरुद्वारा रोड़ी साहिब एमनाबाद और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के भी दर्शन करेंगे।