एएसडीएमए ने खबर दी है कि धेमाजी और लखीमपुर जिलों में काफी बड़ा भू-भाग जलमग्न हो गया है और इसके साथ ही प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इसमें बताया गया है कि बाढ़ के कारण 369 गांवों में कुल 2,22,792 लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के कारण अब तक 24 लोगों की जान गई है।
एएसडीएमए ने खबर दी है कि धेमाजी, लखमीपुर, होजई, कछार, हैलकंडी और करीमगंज जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। एएसडीएमए ने बताया है कि करीमगंज में बाढ़ का सबसे अधिक असर है, जहां 1,55,792 लोग प्रभावित हुए हैं। (भाषा)