हनुमान भक्त मुस्लिम पहलवान, पढ़ते हैं हनुमान चालीसा...
गुरुवार, 7 जनवरी 2016 (15:50 IST)
मल्ल का चौंतरा अखाड़े में एक नहीं ऐसे कई हनुमान भक्त हैं जो पहलवानी के साथ ही हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का भी पाठ करते हैं। लेकिन 'असहिष्णुता' के इस दौर में आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे पहलवानों में मुस्लिम पहलवान भी शामिल हैं।
इस अखाड़े में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के पहलवान यहां आते हैं और अखाड़ें की परंपरा का पालन करते हैं। ऐसा ही उदाहरण उस समय देखने को मिला जब गुरु के प्यारे लंगूर की मौत से दुखी होकर
यहां के पहलवानों ने अपने सिर मुंडवा दिए।
इस अखाड़े में दिन की शुरुआत हनुमानजी की प्रार्थना के साथ होती है। उन्हें शक्ति का देवता भी माना जाता है। अखाड़े में रोज सुबह शाम जोर आजमाइश की जाती है, जिसे सभी धर्मों के लोग बड़े चाव से देखने आते हैं।
अखाड़े की परंपरा के अनुसार यहां रियाज के लिए आने वाले सभी लोगों के नाम के आगे पहलवान लिखा जाता है।