हार्दिक का तीखा विरोध, समर्थकों को पाटीदारों ने पीटा

Webdunia
शनिवार, 11 नवंबर 2017 (16:19 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को शनिवार को मध्य गुजरात के छोटा उदेपुर जिले में उनके ही समुदाय के युवकों का विरोध झेलना पड़ा।
 
संखेडा तालुका के हांदोद में उन्हें कुछ युवकों ने काला झंडा दिखाया। हालांकि वे अपने काफिले के साथ वहां से रवाना हो गया, पर दो गुटों में कथित तौर पर मारपीट भी हुई।
 
उधर एक अन्य घटना में सूरत शहर के एके रोड में अज्ञात लोगों ने हार्दिक के संगठन पास के एक कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। घायल अवस्था में कुणाल सरधाणा को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञातव्य है कि पास के कार्यकर्ता सूरत शहर के कई क्षेत्रों में भाजपा का विरोध कर रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख