सेबी के आदेश अनुसार, जनवरी से लेकर जून 2011 में रूपाणी की कंपनी की ओर से यह हेरफेर किया गया है। कंपनी को यह जुर्माना 45 दिनों में देना होगा। मई 2016 में सेबी ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि इन 22 कंपनियों ने सेबी के एक्ट का उल्लघंन किया है।
रूपाणी को बर्खास्त करें : कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सेबी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को शेयर बाजार कारोबार में हेराफेरी करने का दोषी पाया है, इसलिए उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।
इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रूपाणी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा की कहानी, शाह-जादा, शौर्य और अब विजय रूपाणी।