हरीश रावत का अमरिंदर पर निशाना, कहा-किसान विरोधी भाजपा के मददगार ना बनें

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (22:23 IST)
चंडीगढ़। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कहा कि पंजाब कांग्रेस द्वारा उनका अपमान करने की बातों में कोई सच्चाई नहीं है।

ALSO READ: टाटा संस का हुआ एयर इंडिया, सरकार ने किया खबर का खंडन
रावत ने पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा। रावत ने कहा कि कैप्टन के हाल के बयान से ऐसा लगता है कि वे किसी दबाव में हैं तथा कैप्टन किसान विरोधी भाजपा के मददगार न बनें। ये समय सोनिया गांधी के साथ खड़े होने का है। रावत ने कहा कि इन रिपोर्टों  को खारिज करते कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का पंजाब कांग्रेस द्वारा अपमान किया गया था।

ALSO READ: जीएसटी लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ के पार, सितंबर 2020 से 23% ज्यादा संग्रह
 
कांग्रेस ने जो किया, कैप्टन के लिए किया तथा विधायक दल की बैठक सोच-समझ कर बुलाई गई थी। कैप्टन ने कहा कि वे बैठक में नहीं आएंगे। कांग्रेस पार्टी ने अब तक जो कुछ किया है वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्मान के लिए और 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए किया है।
 
गृह मंत्री अमित शाह के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात नए समीकरण पैदा कर रही है। साफ है कि कैप्टन अब नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं। वहीं सिद्धू बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। कैप्टन, सिद्धू को धूल चटाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी