हसीनजहां ने पत्रकारों से कहा कि अब मुझे यहीं रहना है। मुझे भले ही चाहे जितना परेशान किया गया हो लेकिन मैं यह रिश्ता किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दूंगी। मुझे मेरे हक-हकूकों से बेदखल नहीं किया जा सकता है। हसीन ने यह भी आरोप लगाया कि उनके आने से पूर्व जानकारी होने पर ससुराल वाले मकान पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया को भी आकलन करना चाहिए कि मेरे द्वारा पति शमी को लेकर जो सबूतों सहित उसके चाल-चलन के बारे में बताया गया है, वह सच्चाई है। इसके पीछे पत्नी और एक औरत का दर्द है, इसको केवल आरोप या दोषारोपण कहकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज शमी और उनकी पत्नी हसीनजहां के बीच विवाद मार्च के पहले सप्ताह में जगजाहिर हुआ था। हसीन ने शमी पर अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखने, मैच फिक्सिंग और उम्र के दस्तावेजों में हेराफेरी करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे। (वार्ता)