फ्रांस के राष्‍ट्रपति ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम की पत्नी को कहा 'डिलिशियस', फिर क्या हुआ...

गुरुवार, 3 मई 2018 (11:47 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने उनकी पत्नी की खूबसूरती और आकर्षण के बारे में बताने के लिए उनकी तारीफ करते हुए 'डिलिशियस' कहा। 
 
गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपने पहले आधिकारिक ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में ‘डिलिशियस’ शब्द की टिप्पणी की थी। 
 
सिडनी में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की 38 वर्षीय पत्नी लुसी को डिलिशियस बताने वाली टिप्पणी को लेकर सिडनी में लोगों की भौंहे फ्रांस के राष्ट्रपति पर तन गई थी।
 
मैक्रों ने कहा, 'मैं आपके स्वागत के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। शानदार स्वागत के लिए आपका और आपकी डिलिशियस पत्नी का आभार।' 
 
तारीफ के बारे में गुरुवार को सवाल पूछे जाने के दौरान टर्नबुल ने कोई चिंता व्यक्त नहीं की और प्रधानमंत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने भी अपनी पत्नी को आकर्षक पाया है। टर्नबुल नेबताया, 'लुसी बहुत खूबसूरत है।' 
 
उन्होंने बताया, 'लुसी ने मुझसे कहा कि आकर्षक के रूप में (फ्रांस के) राष्ट्रपति ने उनकी जो तारीफ की वह यादगार था।' 
 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'राष्ट्रपति मैक्रों ने ऑस्ट्रेलिया को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने निश्चित रूप से हम सभी लोगों, सभी टर्नबुल (दंपत्ति) को खुश कर दिया।' (भाषा) 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी