इसके साथ ही बैंक ने केरल के ग्राहकों के लिए ऋण और क्रेडिट कार्ड की मासिक किश्त पर विलंब शुल्क में छूट देने की भी घोषणा की है। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने कहा, हम मुसीबत की इस घड़ी में केरल के लोगों के साथ खड़े हैं। एचडीएफसी बैंक गोद लिए गांवों में चिकित्सा कैंप स्थापित करेगा।
इसके अलावा विद्यालयों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण तथा आजीविका बहाल करने के लिए कौशल प्रशिक्षण देने में भी सहायता देगा। गांवों को गोद लेने के अलावा, बैंक ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान किया है। बैंक के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन दिया है और बाकी हिस्सा बैंक की ओर से दिया गया है। (भाषा)