बाल-बाल बचे उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, पहाड़ से टकराई कार

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (20:41 IST)
देहरादून। पाले के चलते उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत का वाहन पलट गया। हादसे के समय रावत पौड़ी के थैलीसेंड से देहरादून लौट रहे थे। हादसे के समय कार में रावत के साथ यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेन्द्र रावत व उनका स्टाफ सवार था।



ALSO READ: बिहार में भीषण सड़क दुर्घटना, 6 लोगों की मौत, 4 घायल
 
पौड़ी जिले के थैलीसेंड और देहरादून मार्ग पर पाला गिर रहा था। पाले के चलते रावत की गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को बचाने के लिए पहाड़ की चट्टान की ओर मोड़ दिया, जहां पर गाड़ी पहाड़ से टकराकर रुक गई और गाड़ी में नुकसान हुआ।
सड़क पर जबर्दस्त पाला पड़ा हुआ था जिससे गाड़ी फिसल गई और नियंत्रण खो बैठी। मंत्री रावत और उनके साथ कार में सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख