Cyclonic storm Migzom: चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' (Migzom) के चलते हुई भारी बारिश से प्रभावित शहर के कई हिस्सो में लोग मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत और बिजली कटौती से परेशान हैं, वहीं राज्य सरकार का दावा है कि उसका मुख्य जोर सामान्य स्थिति बहाल करने पर है तथा 80 प्रतिशत बिजली (power) आपूर्ति और 70 प्रतिशत मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है।
चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' से जूझने के एक दिन बाद, चेन्नई को मंगलवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, शहर को बड़े पैमाने पर जल जमाव, बिजली कटौती और मोबाइल नेटवर्क में व्यवधान का सामना करना पड़ा। तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने चेन्नई में संवाददाताओं से कहा कि शहर में 42,747 मोबाइल फोन टावर हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत वर्तमान में चालू अवस्था में हैं। उन्होंने कहा कि बाकी 30 फीसदी बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से संचार सेवाएं नहीं प्रदान कर रहे हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार दूरसंचार सेवाएं बहाल किए जाने की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करेगी। उन्होंने कहा कि चेन्नई में बुधवार को भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। शहर में बारिश से प्रभावित इलाकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पल्लीकरनई, मडिपक्कम और पेरुंगुडी सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।