कोलकाता में भारी बारिश, दुर्गा प्रतिमाएं बनाने वाले कारीगरों के लिए बढ़ी परेशानी

रविवार, 24 सितम्बर 2023 (23:32 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता और अन्य दक्षिणी जिलों में रविवार को लगातार तीसरे दिन बारिश हुई। इससे आगामी दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियां बनाने वाले कारीगरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह से दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, बीरभूम, पूर्व मेदिनीपुर, नादिया, मुर्शिदाबाद, हुगली और हावड़ा जिले के अलग अलग इलाकों में बिजली कड़की। विभाग के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों के दौरान यही स्थिति रहेगी।
 
कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 39.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया।
 
बारिश ने पूजा के लिए खरीदारी करने के उत्साह पर पानी फेर दिया है तथा श्यामबाजार और गरियाहाट जैसे पारंपरिक अहम बाजारों और विभिन्न शॉपिंग मॉल में लोगों की आमद कम हो गई है।
 
कोलकाता के कुमारटुली में मिट्टी से मूर्ति बनाने वाले कारीगर मूर्तियों को गीला होने से बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और नम मिट्टी को सुखाने के लिए हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
कुमारटुली के कारीगर संजीत पाल ने कहा कि यह अहम वक्त है। अगर ऐसी ही बारिश होती रही तो हमारे लिए 14 अक्टूबर को महालया से पहले मूर्तियों को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा। भाषा Edited by :  Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी