कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता और अन्य दक्षिणी जिलों में रविवार को लगातार तीसरे दिन बारिश हुई। इससे आगामी दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियां बनाने वाले कारीगरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह से दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, बीरभूम, पूर्व मेदिनीपुर, नादिया, मुर्शिदाबाद, हुगली और हावड़ा जिले के अलग अलग इलाकों में बिजली कड़की। विभाग के मुताबिक, अगले एक-दो दिनों के दौरान यही स्थिति रहेगी।