Nagpur Rain : महाराष्ट्र के नागपुर मात्र 4 घंटे में 4 इंच बारिश से शहर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई। बाढ़ की वजह से सड़कें तालाब बनी गई और घरों में पानी घुस गया। वर्षा जन्य हादसों में महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। सेना, NDRF, SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक विद्यालय के 70 छात्रों सहित 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बाढ़ का पानी सुरेंद्रगढ़ निवासी संध्या धोरे (53) और उनकी मां सयाबाई धोरे (72) के घर में घुस गया। इस दौरान, अन्य रिश्तेदार घर से निकलने में सफल रहे, लेकिन पक्षाघात की शिकार संध्या धोरे घर में ही छूट गईं। कमरे में जलस्तर बढ़ने के बाद संध्या धोरे डूब गईं।