रांची। रांची की एक विशेष अदालत ने शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को 5 फरवरी को राज्य विधानसभा में विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति दे दी। मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किए गए हेमंत सोरेन ने विशेष पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम) अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की।
इस याचिका में हेमंत ने नई चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति मांगी थी। शुक्रवार को अदालत ने सोरेन को 5 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।(भाषा)