शिमला। भारत में पुलिस का चेहरा हमेशा क्रूर नहीं रहता बल्कि लॉकडाउन में जहां कोरोना के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए वह सख्त रुख अपनाए हुए तो दूसरी तरफ मौका पड़ने वह नरमी दिखाते हुए मानवता की नई मिसाल पेश करती है। ऐसा ही किस्सा हिमाचल प्रदेश का है, जहां पुलिस ने गुरुवार को कर्फ्यू के बीच दर्द की शिकायत के बाद एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
कुमार ने कहा, उस समय मैं भी निकटतम क्षेत्र में वाहन से गश्त कर रहा था। मैं कुछ मिनट में वहां पहुंचा और महिला (मनीषा) को देखा, जिसे तत्काल मदद की जरूरत थी। उनके पति वीरेंद्र ने आधे घंटे पहले ही एम्बुलेंस बुलाई थी लेकिन वह तब तक नहीं पहुंची थी।