मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत

Webdunia
सोमवार, 28 जून 2021 (08:52 IST)
मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर मुरादाबाद के समीप सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। पंजाब से चलकर पीलीभीत जाने वाले एक डबल डेकर बस और एक डीसीएम ट्रक के बीच हुई भिड़त में दर्जनभर यात्रियों की मौत होने की खबर है। खबरों के मुताबिक बस ने पीछे से डीसीएम को टक्कर मारी।

ALSO READ: आगरा में हुआ भीषण हादसा, सड़क दुर्घटना में 4 युवकों की दर्दनाक मौत
 
टक्कर इतनी भीषण थी कि कई यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मीडिया खबरों के मुताबिक घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बस में करीब 50 से 60 यात्री सवार थे जबकि डीसीएम में भी करीब 2 दर्जन लोग सवार थे। हादसे की यह घटना मुरादाबाद के पकबाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख