सनसनीखेज, गुजरात के पंचमहाल जिले में मिली मानव खोपड़ियां

बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (15:15 IST)
फाइल फोटो

गोधरा। गुजरात के पंचमहाल जिले के हालोल थाने के कंजरी-हडपेटिया गांव के एक खेत से मानव की दो खोपड़ियां और कुछ हड्डियां मिली हैं। ये खोपड़ियां एक महिला और बच्चे की लगती हैं। ऐसा लगता है कि ये कम से कम एक पखवाड़े से वहां थीं।

एसपी लीना पाटिल ने बुधवार को बताया कि गांव के बाहर जंगली घासफूस से भरे एक खेत से मंगलवार को पुलिस ने कम से कम दो खोपड़ियां और कुछ मानव अस्थियां बरामद कीं। इस बारे में विस्तृत पड़ताल की जा रही है। इन्हें जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला यानी एफएसएल को भेजा जाएगा ताकि यह भी पता चल सके कि ये दो ही लोगों अथवा दो से अधिक लोगों की हड्डियां हैं।

इस बीच हालोल थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये खोपड़ियां एक महिला और बच्चे की लगती हैं। ऐसा लगता है कि ये कम से कम एक पखवाड़े से वहां थीं। इनके कुछ हिस्सों को कुत्ते और सूअर खा गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी