पूर्व मॉडल बोलीं, धर्म परिवर्तन कराना चाहता था पति, लव जिहाद के लिए की दूसरी शादी
शनिवार, 18 नवंबर 2017 (11:17 IST)
मुंबई। एक पूर्व मॉडल ने अपने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। मॉडल की पहचान रश्मि शहबाजकर के रूप में हुई है और उसने अपने पति आसिफ शहबाजकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है।
अपनी शिकायत में रश्मि ने कहा है कि उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी। वक्त के साथ रिश्तों में दूरियां बढ़ीं और बच्चा होने के बाद दरार आने लगी। रश्मि ने आरोप लगाया कि उसके पति ने मारपीट के अलावा उसे दो बार जहर पिलाने की कोशिश भी की थी।
रश्मि ने दावा किया कि उसके पति ने उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला और दूसरी लड़की को भी धर्म परिवर्तन करवाने की बात की। यह लव जिहाद में लिप्त हैं और आसीफ के साथ उसका एक दोस्त मुनीर भी है। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।