Hyderabad Womans Death after Eating Momos Prompts Crackdown on Stalls Across City : अगर आप भी स्ट्रीट फूड (Street Food) के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए, यह खबर आपके लिए है। हैदराबाद में मोमोज खाने से 20 लोग फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए। खबरों के मुताबिक एक महिला की मौत भी हो गई।
मां-बेटी को होने लगी उल्टियां : खाने के बाद होने लगी महिला और उसकी दो बेटियों ने शुक्रवार को खैरताबाद में एक सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार से मोमोज खाए थे। इसके बाद उनके पेट में दर्द होने लगा और उल्टी भी शुरू हो गई। महिला की मौत रविवार को हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
बिना लाइसेंस के बेच रहा था मोमोज : जांच में सामने आया है कि मोमोज बेचने वाला व्यक्ति बिना किसी खाद्य सुरक्षा लाइसेंस काम कर रहा था और वह गंदगी में खाना बनाता था। मोमोज बनाने के लिए उपयोग में लिया जा रहा मैदा बिना किसी पैकिंग के रेफ्रिजरेटर में रखा गया था। जांच में यह भी पता चला है कि फ्रिज का दरवाजा भी टूटा हुआ था। फूड वेंडर से खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है। इनपुट एजेंसियां